साल 2024 का आगाज हो चुका है. 2024 क्रिकेट के लिहाज से एक्शन पैक्ड रहने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स इसी साल होने हैं.
इस साल कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के बनने या टूटने की पूरी संभावना है. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो 2024 में टूट सकते हैं.
इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस साल शेन वॉर्न को पछाड़ सकते हैं. वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए थे, वहीं एंडरसन 690 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन के पास सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आने का मौका है.
युजवेंद्र चहल इस साल टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. चहल ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट लिए हैं.
रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने लिए सिर्फ 11 विकेट की जरूरत है. भारत को इस साल कम से कम 15 टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में अश्विन इस आंकड़े तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
भारतीय महिला टीम पहली बार विश्व कप जीतने की कोशिश करेगी. 1973 से लेकर अब तक 20 विश्व कप (वनडे और टी20) खेले जा चुके हैं, लेकिन महिला टीम को पहली खिताबी जीत का इंतजार है. महिला टी20 विश्व कप सितंबर-अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश में होना है.
रोहित शर्मा ने 53 टेस्ट मैचों में 77 छक्के लगाए हैं. रोहित यदि टेस्ट में 15 छक्के लगाते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के लगाए थे.
अफगानी स्पिनर राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर (130 विकेट) हैं. राशिद यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास टॉप पर आने का मौका रहेगा.
भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब वह इस बार खिताब जीतती है तो वह दो टी20 विश्व कप जीतने वाली सिर्फ तीसरी टीम बनेगी. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ही ऐसा कर पाई है.
इस बार पुरुष टी20 विश्व कप में 20 टीमें भाग लेने जा रही है. अब तक भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ही टी20 विश्व कप जीत पाए हैं. इस बार क्रिकेट जगत को नया चैम्पियन मिलता है या नहीं, ये देखना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के पास एक ही समय में तीनों आईसीसी ट्रॉफी अपने पास रखने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे विश्व कप की ट्रॉफी है. अब वह टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर इतिहास रच देगी.
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी दिसंबर 2024 में होने की संभावना है. उस नीलामी में मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट सकता है. फिलहाल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी (24.75 करोड़) हैं.