फिर आमने-सामने होंगे हरभजन और आफरीदी, इस टूर्नामेंट में ले रहे भाग

20 जुलाई 2023

Getty, social media 

टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में अब कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग का धमाल मचने वाला है.

इस ग्लोबल टी20 में क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शाहिद आफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे.

क्रिस गेल जहां मिस्सीसुआंगा पैंथर्स से खेल रहे हैं. वहीं भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह को ब्राम्पटन वोल्वस ने अपनी टीम में शामिल किया है.

जबकि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी टोरंटो नेशनल्स के लिए भाग ले रहे हैं.

ग्लोबल टी20 लीग में कुल छह टीमें- मिस्सीसुआंगा पैंथर्स, टोरंटो नेशनल्स, ब्राम्पटन वोल्वस, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, वैंकूवर नाइट्स और सरे जैगुअर्स भाग ले रही हैं.

देखा जाए तो ग्लोबल टी20 लीग की चार साल बाद वापसी हो रही है. इससे पहले आखिरी बार 2019 में इस लीग का आयोजन हुआ था.

20 जुलाई से शुरू होने वाले ग्लोबल टी20 लीग में 18 दिनों के अंदर कुल 25 मुकाबले खेले जाएंगे.