हरभजन हुए आगबबूला... पाकिस्तानी क्रिकेटर से कहा- ऐसा दोबारा मत करना

13 June 2024

Credit: Getty, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसमें अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर किया था. 

तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन नहीं बनने दिए थे. उन्होंने एक विकेट लेकर 11 रन दिए थे.

इस हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने लाइव टीवी शो में अर्शदीप को लेकर विवादास्पद नस्लभेदी टिप्पणी की थी.

वीडियो...

इस पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंह तोड़ जवाब दिया था. भज्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि सिखों ने ही तुम्हारी मां-बहनों को बचाया था.

एक बार फिर भज्जी आगबबूला हुए. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कामरान को नालायक और नासमझ तक कह दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

भज्जी ने कहा- बहुत ही बेतुका बयान. बहुत ही बचकानी हरकत. ऐसी हरकत नालायक ही कर सकता है. उनके जितना मुंह लोग उतना अपने आप को गिराना ही है.

भज्जी ने कहा- ये लोग समझदार तो हैं नहीं. कामरान को समझना चाहिए की किसी भी धर्म के बारे में अपशब्द बोलने की जरूरत नहीं है. ऐसी बात दोबारा मत करना.

वीडियो...