धोनी पर PAK पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल, भज्जी ने लगा दी क्लास, बोले-आजकल क्या फूंक...

20 July 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार भारत के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते.

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले लिया था. लेकिन वह अब भी आईपीएल खेल रहे हैं. धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.

इसी बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की धोनी से तुलना करने की कोशिश की. फरदीन खान नाम के इस पत्रकार ने एक पोस्ट के जरिए पूछा कि धोनी और रिजवान में कौन बेहतर है?

अब इस पोस्ट को लेकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है. भज्जी ने पाकिस्तानी फैन की जमकर क्लास लगाई.

भज्जी ने X पर लिखा, 'आजकल क्या फूंक रहे हो. यह कितना मूर्खतापूर्ण सवाल है. भाइयों इसको बताओ कि धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से. अगर आप रिजवान से भी पूछेंगे तो वह आपको इसका ईमानदारी से जवाब देगा.'

भज्जी ने आगे बताया, 'मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा इंटेंट के साथ खेलता है. लेकिन यह तुलना गलत है. धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर-1 हैं. स्टम्प के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं हैं .

माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए. वहीं उन्होंने 264 IPL मैचों में 5243 रन बनाए हैं. इसमें 152 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं. 

इसके अलावा उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाध‍िक है.

धोनी ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए. उन्होंने विकेट के पीछे कुल 829 श‍िकार किए.

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 206 मैचों में 7017 रन बनाए हैं. रिजवान ने विकेट के पीछे 222 शिकार किए हैं.