युवराज-रैना-हरभजन के 'तौबा-तौबा' डांस पर विवाद, अब मांगी माफी, जानें मामला

15 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैम्पियंस टीम ने धांसू प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में पाकिस्तान को हराया था

इसके बाद स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने बॉलीवुड फिल्म बैड न्यूज के वायरल डांसर नंबर 'तौबा तौबा' पर डांस किया था.

तीनों पूर्व क्रिकेटर्स ने गाने की धुन पर लंगड़ाते हुए डांस स्टेप किया था. इसके जरिए तीनों ने बताया था कि एक महीने टूर्नामेंट खेलकर उनका शरीर टूट गया है.

मगर इस वीडियो पर विवाद हो गया है. यह डांस पैरा एथलीटों को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसे शर्मनाक बताकर तीनों क्रिकेटर्स से माफी की मांग की थी.

वीडियो...

अब भज्जी ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर माफी भी मांग ली है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो से किसी की भी भावनाओं को आहत करने की हमारी मंशा नहीं थी.

भज्जी ने कहा- हम इन स्टेप्स के जरिए बताना चाह रहे थे कि 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की हालत खराब हो गई है और हम काफी थक से गए हैं.

भज्जी ने आगे कहा- यदि हमारे इस डांस और स्टेप्स से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. प्लीज इस मामले को यहीं खत्म कीजिएगा.

भज्जी की इंस्टा स्टोरी...