भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हरभजन ने कामरान को पकड़ा... बड़बोलेपन पर लगाई जमकर क्लास!

7 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

वर्ल्ड चैम्पियन ऑफ लेजेंड्स के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान टीम ने 68 रनों से जीत दर्ज की. 

मैच के बाद हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर बातचीत हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कामरान ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी की थी. तब भी भज्जी ने क्लास लगाई थी.

अब वायरल वीडियो में देखे सकते हैं कि कामरान से हरभजन लंबी बात कर रहे हैं और उन्हें बार बार टोक भी रहे हैं. ऐसा लग रहा जैसे पुराने विवाद पर बात हो रही है.

वीडियो में हरभजन को सख्त लहजे में कामरान को समझाते भी देखा जा सकता है. पिछली बार भज्जी ने सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए अकमल को लताड़ा था.

वीडियो...

तब हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा था- लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास पता होना चाहिए.

भज्जी ने कहा था- जब आक्रमणकारी तुम्हारी मां-बहनों को उठाकर ले जा रहे थे, तो सिखों ने बचाया था और तब 12 बजे का समय था. आपको शर्म आनी चाहिए.

वीडियो...