21 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
IPL 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. मगर उससे पहले ही मुंबई इंडियंस में कप्तानी विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है.
इस बार मुंबई इंडियंस ने अपने 5 बार के चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को नई कमान सौंपी है.
इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं. मुंबई के ज्यादातर फैन्स भी नाराज दिख रहे हैं.
इसी बीच पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बयान देकर हंगामा मचा दिया है. उन्होंने कहा कि यूट्यूब चैनल पर चिंगारी लगने वाली बात कही है.
भज्जी ने कहा- रोहित का अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन मुझे लगता है कि वो हार्दिक और टीम दोनों को सपोर्ट करेंगे.
भज्जी ने कहा- मन में खिलाड़ी के थोड़ा बहुत मलाल तो रह ही जाता है. पर वो इसे भूलकर टीम के हित में अच्छा खेलेंगे. हो सकता है ये उनका बेस्ट सीजन हो.
उन्होंने कहा- लोगों को दिखाना पड़ता है कि बहुत दम है. चिंगारी लग चुकी है, अब इसे कैसे आग में बदलेंगे रोहित, इसका अब हमें इंतजार है.