8 MAR 2025
हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी के चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान रोजा ना रखने का बचाव किया है.
Credit: AP, PTI, Getty, ANI
शमी ने रमजान के पवित्र महीने में रोजा नहीं रखा और खुद को हाइड्रेट करने के लिए एनर्जी ड्रिंक पिया था.
इसके बाद शमी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी किया था.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि उन्होंने रोजा ना रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं.
VIDEO
अब इस पर हरभजन सिंह का बयान आया है, वह बोले -मैं गलत या सही हो सकता हूं, पर खेलों को अलग तरह से देखा जाना चाहिए.
जो लोग सोचते हैं कि धर्म यह भूमिका या वह भूमिका निभा रहा है, मुझे लगता है कि आपको अपनी दिनचर्या का पालन करना चाहिए, जो आप अपने धर्म के अनुसार करते हैं.
उन्होंने कहा- आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आप घर पर बैठे हैं या अपना नियमित काम कर रहे हैं.
लेकिन जब आप एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे होते हैं और अपने आपको को हाइड्रेटेड नहीं रखते हैं, तो आप गिर सकते हैं.
भज्जी ने आगे कहा- जिस तरह की गर्मी में वे खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें पानी पीने की जरूरत है.
वो बिना पानी या नाश्ते के मैच के दौरान नहीं रह सकते. आखिरकार यह आपका शरीर है,आपको ईंधन की जरूरत होती है.
हरभजन ने कहा कि यह शमी की मर्जी है कि वह Fast (उपवास ) रखना चाहते हैं या नहीं.
वहीं भज्जी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस विवाद का शमी के 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल में प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
जिस मुकाबले के बाद यह विवाद हुआ, वहां 34 वर्षीय शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिए, वे अब तक टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.