'धोनी केवल खेल रहे थे, बाकी 10 नहीं...', माही के फैन पर बरसे हरभजन 

Aajtak.in/Sports

12  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया की हार के बाद एक फैन ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की थी. उस फैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीत का पूरा क्रेडिट एमएस धोनी को दिया था. 

फैन ने लिखा था, 'कोई कोच या कोई मेंटर नहीं, सीनियर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा नहीं लिया. टी20 विश्व कप से पहले कभी कप्तानी नहीं की. लेकिन, धोनी ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को सेमीफाइनल में हराया और भारत को टी20 का वर्ल्ड चैम्पियन बना दिया.'

हरभजन सिंह को फैन की यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने फैन्स को सबक सिखा दिया. हरभजन ने पूछा कि क्या धोनी  ने अकेले ही आईसीसी ट्रॉफी जीती?

हरभजन ने फैन को जवाब देते हुए लिखा, 'हां जब ये मैच खेले गए थे तो यह युवा (धोनी) लड़का भारत से अकेले खेल रहा था. बाकी के 10 नहीं.. इसलिए अकेले ही उसने विश्व कप की ट्रॉफियां जीतीं.'

भज्जी ने आगे कहा, 'विडंबना यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया जैसे देश वर्ल्ड कप जीतते हैं तो कहा जाता है कि उस देश ने टूर्नामेंट जीता. लेकिन जब भारत ऐसा करता है तो कहा जाता है कि कप्तान जीत गया. यह टीम गेम है और आप साथ जीतते या हारते हो.'

हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. भज्जी आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के सांसद है.