हरभजन ने बाबर के फैन को लताड़ा, पठान का उड़ा रहा था मजाक

2 AUG 2024 

Credit: Getty, PTI, AP

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज (2 अगस्त) सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्रोल्स की क्लास लगाई. 

बाबर आजम के फैन ने एक पोस्ट में ODI वर्ल्ड कप 2023  का एक पुराना वीडियो शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा कि इरफान पठान बाबर आजम का इंटरव्यू करना चाह रहे हैं. 

इस वीडियो में बाबर के फैन ने लिखा- जब इरफान पठान ने बाबर आजम से इंटरव्यू के ल‍िए याचना की, पर बाबर ने मना कर दिया.

इसी पोस्ट पर हरभजन बुरी तरह से भड़क उठे. उन्होंने लिखा- इस वीडियो में इरफान पठान कहां हैं?

भज्जी ने आगे ल‍िखा- बोलने की तमीज तो आप लोगों को पहले ही नहीं थी. अब आंखों से दिखना भी बंद हो गया क्या? वैसे भी अगर अंग्रेजी में स्वाल पूछ लिया तो पंगे पड़ जायेंगे. 

वहीं एक और X पोस्ट में खुद को क्रिएटर कहने वाले एक शख्स ने हरभजन सिंह से चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत के ना आने पर तंज कसा. 

दरअसल, इस शख्स ने शाह‍िद आफरीदी का एक पुराना स्कोरकार्ड ज‍िसमें उन्होंने हरभजन को लगातार छक्के मारे थे, वह शेयर किया. 

इस पर तो हरभजन बुरी तरह भड़क उठे, उन्होंने इशारों इशारों में इस शख्स की क्लास लगा दी. 

उन्होंने श्रीलंका की टीम पर क्रिकेट मैच के दौरान हुए हमले की खबर की क्ल‍िप शेयर की.