'तू सुधरेगा नहीं', लड़ बैठे हरभजन-श्रीसंत? नोक-झोक का VIDEO VIRAL!

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ Social Media

एस श्रीसंत और हरभजन सिंह का एक वीडियो चर्चा में हैं. इसमें ये दोनों लड़ते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, ये Zomato का विज्ञापन है.

वीडियो में ये दोनों ही पूर्व क्रिकेटर लिफ्ट में नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह श्रीसंत से कहते हैं- तू भी Zomato से सीख ले कि कैसे ऑन टाइम डिलीवरी की जाती है. 

इसके बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत में Zomato के उच्चारण को लेकर बहस हो जाती है.

हरभजन सिंह अपने अंदाज में Zomato कहते हैं, वहीं श्रीसंत अपने अंदाज में. दोनों अपने बोलने के लहजे को सही कह रहे हैं. 

इसी बीच दोनों में तनातनी बढ़ जाती है. फिर हरभजन सिंह श्रीसंत से कहते हैं- तू सुधरेगा नहीं क्या?

Zomato ने इस एड को अपने ट्विटर हैंडलर पर भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- 2008- 2023... कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं.

दरअसल, आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में हरभजन सिंह ने मैच के बाद कथित तौर पर एस श्रीसंत को थप्‍पड़ जड़ दिया था. 

इस थप्‍पड़कांड के बाद बाद श्रीसंत मैदान में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे. हालांकि, श्रीसंत को थप्‍पड़ मारने के लिए हरभजन सिंह कई मौकों पर श्रीसंत से माफी मांग चुके हैं.