हरभजन ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठाए सवाल, चहल को लेकर कही ये बात

24 अगस्त 2023

फोटो: GETTY IMages

एशिया कप के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था. 17 सदस्यीय टीम में लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिल पाई.

अब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया के चयन पर बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने कहा कि चहल को ना चुनना है एक बड़ी गलती है.

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इस टीम में मुझे जो एक कमी और गलती लगी, वह है युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति. मेरे विचार में उन्हें एशिया कप के लिए टीम में होना चाहिए था.'

उन्होंने कहा, 'चहल ऐसे लेग-स्पिनर हैं जो गेंद को टर्न करा सकते हैं. अगर आप वास्तविक स्पिनर की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत में चहल से बेहतर कोई स्पिनर है.'

43 साल के भज्जी ने आगे कहा, 'यह सही है कि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इससे वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाते हैं.'

हरभजन ने बताया, 'मेरा मानना है कि अगर वह टीम के साथ होते तो उनका आत्मविश्वास बना रहता. कोई भी खिलाड़ी जब बाहर होने के बाद वापसी करता है तो उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है.'

हरभजन को उम्मीद है कि 33 वर्षीय चहल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप के लिए जरूर वापसी करेंगे.