भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.
PIC: Getty/Associated Pressइस सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटा दिया गया था.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया का उप-कप्तान कौन होगा. अब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इसका जवाब दिया है.
हरभन ने कहा कि उप-कप्तान उसे होना चाहिए जिसकी स्टार्टिंग इलेवन में जगह पक्की हो, चाहे आप भारत में खेलें या विदेश में.
हरभजन ने बताया, 'इस तरह के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं. उप-कप्तानी जडेजा को दी जानी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अधिक जिम्मेदारी मिलेगी.'
हरभजन के मुताबिक दुनिया में फिलहाल शायद ही कोई ऑलराउंडर है जो रवींद्र जडेजा से बेहतर होगा. जडेजा वनडे में भी उप-कप्तान हो सकते हैं. यह मेरा विचार है.'
रवींद्र जडेजा ने चोट से वापसी के बाद कमाल का खेल दिखाया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.