टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नताशा के साथ फिर से शादी करने जा रहे हैं.
PIC: Instagramवेलेंटाइन डे के दिन राजस्थान के उदयपुर में दोनों की शादी होगी. शादी में हिंदू परंपरा के मुताबिक रस्में होंगी.
हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक ने इससे पहले मई 2020 में एक निजी समारोह में शादी की थी.
उस समय सब कुछ जल्दबाजी में हुआ था, ऐसे में उनके मन में फिर से भव्य तरीके से शादी का विचार आया.
सर्बियाई मॉडल नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी. फिर दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया.
जनवरी 2020 में हार्दिक ने एक क्रूज में घुटनों के बल बैठकर नताशा को प्रपोज किया था.
हार्दिक-नताशा की शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को ही बुलाया गया है.