क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ फिर से शादी कर ली है.
PIC: Instagramदोनों ने मंगलवार (14 फरवरी) को वैलेंटाइन डे के मौके पर उदयपुर में शादी की.
This is a paragraph (p)
शादी में हार्दिक-नताशा का बेटा अगस्त्य भी साथ रहा. क्रुणाल पंड्या भी अपनी वाइफ संग स्पॉट किए गए.
This is a paragraph (p)
हार्दिक ने काले रंग का सूट पहना था. वहीं नतासा सफेद गाउन में जंच रही थी.
This is a paragraph (p)
हार्दिक ने साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन उस समय कोविड के चलते उतना जश्न नहीं मना था.
This is a paragraph (p)
अब हार्दिक-नताशा ने फिर से भव्य तरीके से शादी करने की सोची. शादी में क्रिकेटर ईशान किशन भी मौजूद थे.
This is a paragraph (p)