पंड्या पर लगा बैन? IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे, ये है वजह 

21 NOV 2024 

Credit: PTI, AP 

हार्द‍िक पंड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि आने वाले सीजन में मुंबई की कप्तानी वही संभालेंगे.

चूंकि हार्द‍िक पर आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में बैन रहेगा, ऐसे में उनकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं.

अब पंड्या पर IPL 2025 के शुरुआती मैच में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ) ने एडवांस बैन क्यों लगाया है, तो उसकी वजह जान लीजिए. 

दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए आख‍िरी मैच में तीसरी बार पंड्या स्लोओवर रेट के दोषी पाए गए थे.

पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है. 

दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के दूसरे ख‍िलाड़‍ियों को भी जुर्माना लगाता है. वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर कप्तान को 30 लाख रुपए और ख‍िलाड़‍ियों पर जुर्माना लगता है. 

तीसरी बार जुर्माना लगने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन भी लगाया जाता है. हार्द‍िक के नेतृत्व में आईपीएल के 2024 सीजन में ऐसा 3 बार हुआ. 

हार्द‍िक से स्लोओवर रेट को लेकर तीसरी गलती IPL 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खि‍लाफ तीसरे मैच में हुई. इसी वजह से अब वो आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्द‍िक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), त‍िलक वर्मा (8 करोड़) को र‍िटेन किया. 

मुंबई इंडियंस के पास एक RTM (राइट टू मैच) कार्ड भी है. ज‍िसका यूज वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान कर सकती है. 

मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का ख‍िताब 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीता था.