हार्दिक पंड्या अब मुंबई इंडियंस के कप्तान बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है.
लेकिन सोशल मीडिया पर रोहित को कप्तानी से हटाया जाना फैन्स को रास नहीं आया है.
हार्दिक के कप्तान बनते ही मुंबई के हार्डकोर फैन्स ने तो बाकायदा 'अनफॉलो मुंबई इंडियंस' जैसे कमेंट करने शुरू कर दिए.
इस पर फैन्स ने कहा मुंबई को आरसीबी और विराट से सीखना चाहिए, जो काफी समय से एक दूसरे के साथ बने हुए हैं.
इसके इतर सूर्यकुमार यादव, शेम ऑन एमआई, बुमराह और कैप्टंसी जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे. कई लोगों ने तो सूर्या और बुमराह का कप्तानी का दावेदार बताया.
इसी बीच मुंबई टीम ने रोहित के आईपीएल में नेतृत्व को लेकर एक वीडियो शेयर किया और धन्यवाद कहा.
मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाये जाने के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोहित को मुंबई का राजा के तौर पर नवाजा.
वहीं एक वीडियो मैसेज में मुंबई इंडियंस ने लिखा- 24 अप्रैल 2013 को आपने मुंबई के कप्तान संभाली.
आगे लिखा- जब टीम संकट में थी, तब आपने विश्वास बनाया रखा. जीत और हार में आपने कहा मुस्कराइए. 10 साल और 6 ट्रॉफियों के बाद हम यहां हैं. आप हमेशा हमारे कैप्टन रहेंगे.
वहीं सूर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी परे टूटे हुए दिल का फोटो शेयर किया, इससे माना जा रहा है कि वो भी हार्दिक के टीम के कप्तान बनने से खुश नहीं हैं.