पंड्या का शर्मनाक रिकॉर्ड... कप्तानी में धोनी, कोहली, रोहित सबको पछाड़ा

पंड्या का शर्मनाक रिकॉर्ड... कप्तानी में धोनी, कोहली, रोहित सबको पछाड़ा

Aajtak.in

14 अगस्त 2023

Credit: BCCI/Getty

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से गंवा दी.

इसके साथ ही पंड्या के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पछाड़ दिया.

दरअसल, पंड्या ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जो कोई भी 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज हारे हों.

क्रिकेट इतिहास में पंड्या के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान 5 मैचों की कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज हारा नहीं था.

भारत ने अब तक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली है.

भारतीय टीम ने 5 में से 3 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 2 बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें से एक जीते और एक हारे हैं.

अब तक भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली है.