1 अप्रैल 2024
BCCI, Getty & Social Media
आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या को लगातार फैन्स की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भी ऐसा ही देखने को मिला.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के समय फैन्स ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को बूइंग के जरिए जमकर चिढ़ाया.
इस पर कमेंटेटर संजय मांजरेकर भड़क गए. उन्होंने हार्दिक का नाम पुकारते हुए फैन्स से उनके लिए तालियां बजाने को कहा. लेकिन दर्शकों ने ऐसा नहीं किया.
गुस्से में मांजरेकर ने तीखे शब्दों में कहा 'बिहेव' यानी तमीज से पेश आओ. लेकिन फैन्स नहीं माने जब-जब हार्दिक बोले तो बूइंग के शोर से स्टेडियम गूंजने लगा.
मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. तभी जैसे ही हार्दिक का चेहरा स्क्रीन पर आया वैसे ही फैन्स चिढ़ाने लगे.
यही वजह भी थी कि मांजरेकर ने पंड्या को सपोर्ट करने के लिए फैन्स से तालियां बजाने के लिए कहा था. लेकिन मुंबई के फैन्स बिल्कुल नहीं माने.
ऐसा लगता है जैसे फैन्स रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसले से अभी तक उबरे नहीं हैं. पंड्या को इससे पहले भी दोनों मुकाबलों में फैन्स की ऐसी ही नाराजगी झेलनी पड़ी थी.
मैच में मुंबई की टीम ने 126 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में राजस्थान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया.