पंड्या ने किया मुंबई का भयंकर नुकसान! फैन्स की नाराजगी पड़ी भारी

21 DEC 2023 

Credit: IPL, instagram 

हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस के फैन्स बेहद नाराज हैं. 

सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के फैन्स कई बार कह चुके हैं कि वे हार्द‍िक को कप्तान मानने को तैयार नहीं हैं. 

ट्व‍िटर पर कई बार इसे लेकर फैन्स ये ट्रेंड करवा चुके हैं कि वो रोहित को ही कप्तान मानते हैं. 

फ‍िलहाल पंड्या के कप्तान बनने के बाद फैन्स काफी रोष में हैं. मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया पर भी नुकसान हुआ है. 

मुंबई इंडियंस के फॉलोअर्स 13.2 म‍िल‍ियन (1 करोड़ 32 लाख से घटकर) 12.3 म‍िल‍ियन (1 करोड़ 23 लाख) हो चुके हैं. 

बतौर कप्तान रोहित ने एमआई को 158 मैचों में से 87 जीत दिलाई, वह आईपीएल लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. 

36 साल के रोहित ने अपने 10 साल के कार्यकाल में एमआई को पांच आईपीएल ट्रॉफियां दिलाईं. 

रोहित आईपीएल ख‍िताब जीतने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एमएस धोनी के बराबर हैं. 

वहीं पंड्या ने अपनी कप्तानी में पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस को लगातार दो बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया. 2022 में गुजरात ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी.