ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने गेंद से कहर बरपाया.
PIC: Twitter/Gettyहार्दिक ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के शुरुआती तीन विकेट चटकाकर भारत की वापसी कराई.
हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन लौटाया.
मिचेल मार्श का विकेट काफी खास रहा, जिन्हें हार्दिक ने एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया.
हार्दिक की गेंद को खेलने से मार्श पूरी तरह चूक गए और गेंद विकेट्स पर जा लगी. एक स्टंप उखड़कर तो मैदान पर जा गिरा.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मार्श ने 47 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लेगी.