Aajtak.in
Credit: Getty/Social Media
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में गुरुवार को हुआ.
यह टीम इंडिया का 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले के दौरान पंड्या को इमोशनल होते देखा गया.
दरअसल, मैच शुरू होने से ठीक पहले दोनों टीमों का नेशनल एंथम होता है. इस दौरान सभी प्लेयर मैदान में ही होते हैं.
जिस समय भारत का राष्ट्रगान चल रहा था. तभी राष्ट्रगान गाते समय हार्दिक पंड्या इमोशनल हो गए.
एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें पंड्या राष्ट्रगान के दौरान आंख से आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं
बता दें कि इस मैच से स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश यादव ने टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है.