30 Dec 2024
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए साल 2024 को अलविदा कहा है.
Photo: Instagram
पंड्या ने बगैर नाम लिए सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक को याद किया, जिनके साथ 4 साल तक रहने के बाद 2024 में तलाक हुआ है.
पंड्या ने वीडियो शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है- देखते ही देखते फिर एक साल गुजर गया. कुछ नई बातें, कुछ नए सबक, नए तजुर्बे दे गया.
'कुछ पुराने लोगों ने साथ छोड़ दिया. कुछ नए लोगों ने हाथ थाम लिया. कैसे कह दें कि बस गुजर गया. जाते-जाते भी यह साल बहुत कुछ सिखा गया.'
वीडियो के साथ पंड्या ने पोस्ट में लिखा- पीछे मुड़कर देखता हूं कि पिछले साल मुझे काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. साथ ही ऐसी सीख भी मिली जो मैं अपने साथ लेकर चलूंगा.
'जीवन में जो भी आया उसका आभारी हूं. नए साल में आशावाद, दृढ़ संकल्प और प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं. मेरे सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद और मैं नए साल में आपसे मिलूंगा.'
बता दें कि हार्दिक की लव लाइफ काफी फिल्मी रही है. उनकी नताशा से पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई, जहां से प्यार परवान चढ़ा.
हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को एक क्रूज पर नताशा को प्रपोज किया था. जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. बेटे का नाम अगस्त्य रखा.
इसके बाद 14 फरवरी 2023 को हार्दिक-नताशा ने उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से फिर से शादी रचाई. मगर 2024 में उनका तलाक हो गया.