वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टूटा हार्द‍िक का द‍िल, बोले- यकीन करना मुश्क‍िल

 4 NOV 2023 

Credit: ICC, BCCI, Instagram

उनकी जगह टीम में बतौर र‍िप्लेसमेंट तेज गेंदबाज प्रस‍िद्ध कृष्णा को की एंट्री हुई है. 

हार्द‍िक पंड्या भी खुद के टीम इंड‍िया से बाहर होने के बाद न‍िराश नजर आए. उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया. 

हार्द‍िक ने X पर ल‍िखा- इस फैक्ट को डाइजेस्ट करना मुश्क‍िल है कि कि मैं वर्ल्ड कप के शेष मैच नहीं खेल पाऊंगा. 

मैं पूरी स्प्रि‍ट के सा‍थ रहूंगा, हर गेंद पर टीम को च‍ियर्स करुंगा. शुभकामनाओं, प्यार के लिए धन्यवाद. 

स्टार ऑलराउंडर ने आगे ल‍िखा कि यह टीम स्पेशल है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे. 

पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी. 

इसके बाद उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदे फेंकी थीं. पहले उम्मीद थी कि हार्द‍िक लीग मैच के अंत तक वापस आ जाएंगे, लेकिन अव वह पूरे वर्ल्ड कप से दुर्भाग्यशाली तरीके से बाहर हो गए हैं. 

हार्द‍िक पंड्या ने इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजी में कुल 5 विकेट ल‍िए. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे. 

हार्द‍िक की जगह टीम में शामिल किए गए प्रस‍िद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 29 विकेट लिए हैं. 

हार्द‍िक की जगह टीम में शामिल किए गए प्रस‍िद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 29 विकेट लिए हैं.