29 Sep 2024
Insta/Hardik and Natasa
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच का इसी साल तलाक हुआ है.
हार्दिक-नताशा का एक बेटा अगस्त्या भी है. हाल ही में पंड्या ने तलाक के बाद बेटे अगस्त्या के साथ पहली मुलाकात की थी.
इसी बीच खबरें आईं कि नताशा सर्बियाई मॉडल अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को डेट कर रही हैं. दोनों के साथ वाले कई फोटो-वीडियो सामने आए.
एक वीडियो फिर वायरल हुआ है, जिसमें नताशा और अजेंक्जेंडर एक साथ स्वीमिंग पूल में नहाते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
इसी बीच नताशा किडी वाटर फ्लोट रिंग ट्यूब हैंडल बोट पर बैठी होती हैं, तभी पीछे से अजेंक्जेंडर आते हैं और नताशा को पानी में गिरा देते हैं.
अजेंक्जेंडर ने इसका वीडियो शेयर किया, जिस पर नताशा ने भी कमेंट किया. मगर फैन्स को अजेंक्जेंडर की यह हरकत पसंद नहीं आई और ट्रोल कर दिया.
बता दें कि हार्दिक पंड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा ने 14 फरवरी 2023 को ही उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से दोबारा शादी रचाई थी.
मगर इसी साल जुलाई को पंड्या ने एक पोस्ट शेयर कर तलाक की आधिकारिक घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि 4 साल पुराना रिश्ता खत्म हो रहा है.
तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्या को लेकर अपने घर सर्बिया चली गई थीं. वो हाल ही में मुंबई लौटी हैं. इसी बीच यह वीडियो सामने आया है.