पंड्या की Ex- वाइफ ज‍िम में 'बॉयफ्रेंड' के साथ द‍िखीं, जमकर बहाया पसीना, VIDEO 

5 FEB 2025 

मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जर‍िए जुलाई 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

तलाक के इस ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं थीं. हालांकि कुछ समय बाद वो मुंबई लौट आईं.  

नताशा और हार्दिक ने 31 मई  2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का दुन‍िया में स्वागत किया.  

तलाक के बाद नताशा अक्सर अपने करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ देखी जाती हैं. 

दोनों का ज‍िम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जाता है कि एलेक्स नताशा के बॉयफ्रेंड हैं. 

वीडियो 

नताशा इस वीडियो में ब्लैक कलर की ज‍िमव‍ियर में दिख रही हैं, वहीं एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ब्लू कलर के ज‍िमव‍ियर में हैं. 

एलेक्जेंडर फ‍िटनेस कोच, मॉडल और एक्टर हैं. वह अक्सर  दिशा पटानी के साथ भी कई मौकों पर स्पॉट हुए हैं.