नताशा 'खास' दोस्त के साथ आईं नजर, पैपराजी ने बनाया VIDEO 

12 SEP 2024

Credit: Instant Bollywood, Social Media, 

मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने इस साल की शुरुआत में अपने तलाक की घोषणा की थी. 

तलाक के इस ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं थीं. 

हाल ही में नताशा स्टेनकोविक इस महीने की शुरुआत में मुंबई लौट आईं, जिसके फोटो सोशल मीड‍िया पर छा गए. 

भारत आने के एक सप्ताह बाद नताशा को अपने करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ देखा गया.

वीडियो 

एलेक्जेंडर फ‍िटनेस कोच, मॉडल और एक्टर हैं. उनको लेकर यह दावा किया जाता है कि वह  दिशा पटानी के बॉयफ्रेंड हैं. 

नताशा सफेद शर्ट और काली पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उन्होंने ट्रांसपैरेंट चश्मा भी पहना हुआ था. 

एलेक्जेंडर ने कैजुअल आइसी ब्लू टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए थे. 

यह पहली बार नहीं है जब नताशा को एलेक्जेंडर के साथ देखा गया हो, मई में हार्दिक से अलग होने की अफवाहों के बीच दोनों मुंबई में साथ देखे गए थे.