4 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जीत का परचम लहराकर भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई पहुंची. यहां हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी लहराते देखा गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडियन का जोरदार स्वागत हुआ. यहां खिलाड़ियों को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ जमा हुई. हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट पर ट्रॉफी लिये नजर आए.
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया के टॉप ऑल राउंडर्स की लिस्ट में जगह बनाई है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
30 जून को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था. मैच का आखिरी ओवर हार्दिक ने डाला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिये थे.
कप्तान रोहित शर्मा को अपने पूरे स्वैग में एयरपोर्ट पर देखा गया. टीम इंडिया मुंबई में रोड शो करने वाली है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को देखने और उन्हें बधाई देने फैंस की भीड़ जमा हुई है.
क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपनी टीम की बस से वीडियो शेयर की है, जिसमें फैंस की भीड़ को देखा जा सकता है. सभी खिलाड़ियों को देखने के लिए सुपर एक्ससाइटेड हैं.
टीम के साथ किंग कोहली उर्फ क्रिकेटर विराट कोहली भी मुंबई पहुंचे हैं. विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेटर से सन्यास ले लिया है. भारत की बड़ी जीत के बाद तीन ने ये फैसला सुनाया था.