11 JUL 2024
Credit: Social Media, Getty, AP
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक एड शूट के कारण चर्चा में हैं. जहां वह एक रसियन मॉडल एलेना टुटेजा (Elena Tuteja) के साथ दिख रहे हैं.
इस रसियन मॉडल का नाम एलेना टुटेजा (Elena Tuteja) है. खुद एलेना ने इन फोटोंज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
एलेना ने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा-भारत को अपने चैम्पियन पर बहुत गर्व है, मैंने उनमें से एक के साथ अपने शूट को यादगार करने का फैसला किया.
एलेना ने आगे इसी पोस्ट में लिखा- बॉडी एक्स ब्रांड प्रिंट शूट की तस्वीरें, हार्दिक ने अपनी टीम के साथ मिलकर हमें गौरवान्वित किया.
एलेना टुटेजा (Elena Tuteja) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 1 लाख 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं.
वह सोशल मीडिया पर कई ब्रान्ड एंडोर्स करती हुई नजर आ जाती हैं. उन्होंने अपने इंस्टा प्रोफाइल में खुद को देसी रसियन लिखा है.
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं 5 रन नाबाद भी बनाए.
वहीं पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल आखिरी ओवर किया, जहां जीत के लिए अफ्रीकी टीम को 16 रनों की जरूरत थी, पर पंड्या ने महज 8 रन दिए थे.
पंड्या मैच जीतने के बाद भावुक हो गए और रोने लगे, उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 144 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 48 का रहा. वहीं पंड्या ने इन 8 वर्ल्ड कप मैचों में 7.64 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी अपने नाम किए.