जूता चुराई की रस्म में हार्दिक ने लुटाए थे लाखों रुपये, नताशा रह गई थीं शॉक्ड, VIDEO

31 May 2024

Credit: Instagram/X

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों भारतीय टीम के साथ अमेरिका दौरे पर हैं. यहां टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.

इसी बीच हार्दिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों का तलाक हो सकता है.

हालांकि आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है. मगर यहां पंड्या-नताशा की शादी से जुड़ा एक किस्सा भी काफी चर्चाओं में चल रहा है.

सर्बियाई मॉडल नताशा और पंड्या ने 13 फरवरी 2020 को कोर्ट-मैरिज की थी. उस समय कोविड के चलते सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था.

ऐसे में इस कपल ने पिछले साल 14 फरवरी को उदयपुर में दोबारा शादी रचाई. उन्होंने यहां हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी.

शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म हार्दिक की भाभी पंखुड़ी ने निभाई थी. जब जूते वापस लेने की बारी आई थी तो हार्दिक ने पंखुड़ी से उनकी डिमांड पूछी थी.

तब पंखुड़ी ने हार्दिक से एक लाख एक रुपये (1,00,001) मांगे थे. इस पर हार्दिक ने कहा था कि वो पांच लाख एक रुपये (5,00,001) देंगे. इस दौरान नताशा का रिएक्शन देखने लायक था.

बता दें कि पंखुड़ी शर्मा स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या की पत्नी हैं. क्रुणाल हार्दिक के बड़े भाई हैं.

हार्दिक पंड्या ने 20 जनवरी 2020 को नाव पर नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था.  इसके बाद दोनों ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था.