5 July 2024
Credit: BCCI/PTI/Instagram
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में पंड्या ने आखिरी ओवर डाला था. हार्दिक ने फाइनल में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा के विकेट लिए.
स्वदेश लौटने के बाद मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड हुई. विक्ट्री परेड के दौरान भी हार्दिक छाए रहे और फैन्स ने उनके नारे लगाए.
हार्दिक पंड्या अब विक्ट्री परेड के बाद घर पहुंच चुके हैं, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ.
हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें हार्दिक पांड्या केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पंखुड़ी ने इससे पहले एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें फैन्स 'हार्दिक-हार्दिक' के नारे लगाते दिख रहे हैं.
पंखुड़ी ने कैप्शन में लिखा था, "वही स्टेडियम, वही इंसान और वही लोग, बस वक्त अलग है."
हार्दिक ने घर पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ भी जीत का जश्न मनाया. हार्दिक ने अपने बेटे को मेडल पहनाया, जो उन्हें खिताबी जीत के बाद मिला था.
हार्दिक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा नंबर-1. मैं जो कुछ भी करता हूं, आपके लिए करता हूं.'
बता दें कि पंखुड़ी शर्मा स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या की पत्नी हैं. क्रुणाल हार्दिक के बड़े भाई हैं.