वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपना छठा मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेलना है
मगर इस मुकाबले में भी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का खेलना मुश्किल है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.
पंड्या दो मुकाबले मिस कर चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ उनकी वापसी होनी है. पर BCCI की मेडिकल टीम ने अब तक कोई अपडेट नहीं दिया.
ऐसे में पंड्या यह मैच भी मिस कर सकते हैं. पंड्या को बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. उनका लिगामेंट टियर हो गया था.
भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा- हम कुछ दिनों में पंड्या की हेल्थ को लेकर अपडेट दे देंगे.
वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या की वापसी हो पाएगी या नहीं? इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. अभी हेल्थ अपडेट का इंतजार है.