अब वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं हार्दिक पंड्या... सामने आया बड़ा अपडेट

1 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपना छठा मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेलना है

मगर इस मुकाबले में भी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का खेलना मुश्किल है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

पंड्या को बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. उनका लिगामेंट टियर हो गया था. पंड्या दो मुकाबले मिस कर चुके हैं.

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, पंड्या अब श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे. शायद लीग स्टेज का आखिरी मैच खेल सकें.

भारत को यह आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद सेमीफाइनल की जंग शुरू होगी, जिसमें पंड्या की वापसी लगभग तय बताई जा रही है.

सूत्रों ने बताया- पंड्या की आखिरी लीग मैच से वापसी करने की संभावना है. ऐसी भी संभावना है कि वह सीधे सेमीफाइनल ही खेलें.