5 MAR 2025
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार (4 मार्च) को हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
इसके साथ ही भारत ने 9 मार्च को होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.
मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 11 गेंद पहले ही स्कोर को चेज कर डाला.
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पंड्या-अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.
कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर (45 ), केएल राहुल (42 नाबाद) ने भी शानदार पारियां खेलीं.
वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 28 रनों की छोटी पारी खेलकर रंग जमा दिया. पंड्या ने अपनी पारी में 3 छक्के जड़ दिए.
इस दौरान मैच को देखने जैस्मिन वालिया भी पहुंची थीं, उन्होंने पंड्या की ताबड़तोड़ पारी देखकर जमकर तालियां बजाईं.
कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पंड्या और जैस्मिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
जैस्मिन वालिया 23 फरवरी को पाकिस्तान संग हुए मुकाबले में भी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने पहुंची थीं.
पंड्या और जैस्मिन ग्रीस में एक ही लोकेशन पर पिछले साल दिखे थे, हालांकि दोनों ने एक साथ फोटो शेयर नहीं किए थे. उसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था.
देखें पंड्या का वीडियो
जैस्मिन ने 9 अगस्त 2024 को तो पंड्या ने 12 अगस्त 2024 को यही फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. जहां दोनों एक ही लोकेशन पर दिखे थे.
उसके बाद से ही मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि हार्दिक की जैस्मिन संग नजदीकियां हैं.
जैस्मीन वालिया भारतीय मूल की एक ब्रिटिश गायिका हैं. उन्होंने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में कई गाने गाए हैं. 2017 में उन्होंने जैक नाइट के साथ 'बॉम डिग्गी' रिलीज किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था.
गौरतलब है कि मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जुलाई 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी.