05 जनवरी 2023 By: Aajtak Sports

अंदर से कैसा है हार्दिक पंड्या का लग्जरी घर?

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

हार्दिक का घर वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में है. 6,000 वर्ग फुट में फैला यह चार बेडरूम वाला फ्लैट काफी शानदार है.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

घर में एंट्री करने पर आपको बड़ा सा लिविंग रूम दिखाई देगा. इसमें हार्दिक और क्रुणाल साथ में क्रिकेट खेलते देखे जा चुके हैं.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

फ्लैट में एक जिम है, जहां दोनों भाई एक्सरसाइज करते हैं. हार्दिक ने कई बार अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

हार्दिक चाहते थे कि उनका कमरा 'ब्लीड ब्लू' हो, इसलिए डिजाइनरों ने उनके कमरों में नीले रंग के कुछ शेड्स का इस्तेमाल किया.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

हार्दिक के कमरे में बिस्तर के पीछे दीवार पर फोटो फ्रेम टंगी है, जिसमें हार्दिक अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

क्रुणाल का कमरा नारंगी-पीले रंग में सराबोर है. दीवारें पंड्या ब्रदर्स की तस्वीरों से सजी हैं, जिससे उनका प्यार पता चलता है

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

गेस्ट बेडरूम शानदार है, जिसका बैकग्राउंड नीले और ग्रे अंडरटोन पर आधारित है. यहां बड़ी स्क्रीन वाला टीवी भी लगा है.

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा है. 3838 वर्ग फीट में बने फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये 

Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya

इस फ्लैट में कुल मिलाकर 8 बेडरूम हैं. इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी भी रहते हैं.