05 जनवरी 2023
By: Aajtak Sports
अंदर से कैसा है हार्दिक पंड्या का लग्जरी घर?
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
हार्दिक का घर वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में है. 6,000 वर्ग फुट में फैला यह चार बेडरूम वाला फ्लैट काफी शानदार है.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
घर में एंट्री करने पर आपको बड़ा सा लिविंग रूम दिखाई देगा. इसमें हार्दिक और क्रुणाल साथ में क्रिकेट खेलते देखे जा चुके हैं.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
फ्लैट में एक जिम है, जहां दोनों भाई एक्सरसाइज करते हैं. हार्दिक ने कई बार अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
हार्दिक चाहते थे कि उनका कमरा 'ब्लीड ब्लू' हो, इसलिए डिजाइनरों ने उनके कमरों में नीले रंग के कुछ शेड्स का इस्तेमाल किया.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
हार्दिक के कमरे में बिस्तर के पीछे दीवार पर फोटो फ्रेम टंगी है, जिसमें हार्दिक अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
क्रुणाल का कमरा नारंगी-पीले रंग में सराबोर है. दीवारें पंड्या ब्रदर्स की तस्वीरों से सजी हैं, जिससे उनका प्यार पता चलता है
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
गेस्ट बेडरूम शानदार है, जिसका बैकग्राउंड नीले और ग्रे अंडरटोन पर आधारित है. यहां बड़ी स्क्रीन वाला टीवी भी लगा है.
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा है. 3838 वर्ग फीट में बने फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये
Photo: Instagram/Hardik and Krunal pandya
इस फ्लैट में कुल मिलाकर 8 बेडरूम हैं. इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी भी रहते हैं.
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO