रोहित को हार्द‍िक ने लगाया गले, VIDEO शेयर कर फंसी मुंबई, हुई ट्रोल

21 मार्च 2024 

Credit: IPL, BCCI, MI, PTI

आईपीएल 2024 में मुंबई इंड‍ियंस की कमान हार्द‍िक पंड्या संभालेंगे, रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेलते हुए द‍िखेंगे. 

वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को गले लगाते हुए हार्द‍िक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

मुंबई इंड‍ियंस ने इस वीडियो को 20 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस पर फैन्स ने मुंबई को ट्रोल कर दिया. फैन्स को यह वीडियो दिखावा लगा. 

कई यूजर्स ने कहा कि रोहित, हार्द‍िक से बिल्कुल भी गले लगने के इच्छुक नहीं लग रहे थे. वहीं कई यूजर्स ने यह भी कमेंट किया मुंबई इंड‍ियंस की ओर से कमेंट ड‍िलीट हो रहे हैं. 

वैसे जब से हार्द‍िक ने मुंबई की कमान संभाली है, वो तब से कई बार सोशल मीडिया पर फैन्स के न‍िशाने पर आ चुके हैं. 

हाल में जब मुंबई इंड‍ियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो उसमें भी हार्द‍िक, रोहित की कप्तानी और गुजरात की टीम पर पूछे गए सवाल पर असहज हो गए थे. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा था कि रोहित का हाथ पूरे सीजन में उनके कंधे पर रहेगा. 

वहीं 20 मार्च को ही मुंबई इंड‍ियंस ने एक और वीडियो शेयर किया, ज‍िसमें टीम के ख‍िलाड़ी सैर सपाटा करते द‍िखे, पर इस वीडियो से रोहित नदारद रहे.

इस पर भी मुंबई को खूब ट्रोल किया गया. कुछ फैन्स ने इस वीड‍ियो पर कमेंट करके यह भी पूछा क‍ि क्या रोहित अंपायर‍िंग कर रहे हैं. 

ध्यान रहे कि मुंबई इंड‍ियंस की टीम आईपीएल में 5 बार चैंप‍ियन रोहित शर्मा की कप्तानी में ही बनी है. 

इस आईपीएल में मुंबई की टीम हार्द‍िक के नेतृत्व में पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ खेलेगी.