पंड्या ने अनुष्का-रीत‍िका को लगाया गले, कोहली-रोहित का र‍िएक्शन VIRAL

10 MAR 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ख‍िताबी मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. 

Credit: AP, PTI, Getty

इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. 

इस मुकाबले को जीतकर टीम इंड‍िया ने जमकर जश्न मनाया, इस दौरान भारतीय टीम का शैंपेन सेल‍िब्रेशन देखने लायक था. 

VIDEO 

वहीं इस मुकाबले के दौरान हार्द‍िक पंड्या का स्वैग देखने लायक था. उनका इमोजी (🤷🏾‍♂️) सेल‍िब्रेशन देखने लायक था. 

हार्द‍िक ने यही सेल‍िब्रेशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद किया था. कुल म‍िलाकर पंड्या अलग ही जोश में थे. 

इसी बीच पंड्या रोह‍ित शर्मा की वाइफ रीत‍िका सजदेह के पास पहुंचे, और गले लगकर ट्रॉफी जीतने की बधाई दी. 

इसके ठीक बाद पंड्या व‍िराट कोहली के साथ खड़ी उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा के पास पहुंचे और गर्मजोशी से गले लगे. 

VIDEO

इस दौरान कोहली और रोहित दोनों का रिएक्शन बेहद चर्चा में रहा. 

सोशल मीडिया पर एक और वीड‍ियो वायरल हुआ जहां अनुष्का शर्मा ने रोहित शर्मा को गले लगकर जीत की बधाई दी. 

VIDEO 

चैम्प‍ियन बनने के बाद रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी रीत‍िका और बेटी समायरा से मिलते हुए भावुक दिखे और उन्हें गले लगा लिया. 

VIDEO 

वहीं विराट कोहली भी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश द‍िखे, इस दौरान अनुष्का ने उन्हें क्यूट अंदाज में गले लगाया. 

VIDEO