हार्दिक की कब होगी मैदान पर वापसी? BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

9 DEC 2023

Credit: GETTY

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. 

हार्दिक पंड्या को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. उनका लिगामेंट टियर हो गया था.

इसके चलते हार्दिक को वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़ना पड़ा था. साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को भी मिस करना पड़ा. यही नहीं हार्दिक साउथ अफ्रीका टूर का भी हिस्सा नहीं है.

अब हार्दिक पंड्या को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. जय शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि हार्दिक अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे.

भारतीय टीम अपनी जमीन पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी. ये टी20 मैच 11, 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे.

जय शाह ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

जय शाह ने कहा कि भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की अवधि साउथ अफ्रीका से टीम के लौटने के बाद तय की जाएगी.