वर्ल्ड कप के बीच भारत को बड़ा झटका... ये स्टार ऑलराउंडर चोटिल

19 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (19 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मुकाबला खेला गया.

इसी मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए.

पंड्या को बीच में ही गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ गया. फिर उस ओवर को विराट कोहली ने पूरा किया.

पंड्या ने बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर किया था. इसकी तीसरी बॉल के बाद ही उन्हें बाएं पैर में चोट लग गई थी.

मैदान पर ही फिजियो ने पंड्या का उपचार किया, पर वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे. चोट कितनी गंभीर है, ये बता नहीं चल सका.

दरअसल, ओवर की तीसरी बॉल पर बल्लेबाज लिटन दास ने सीधा शॉट खेला, जिसे पैर से रोकने की कोशिश में पंड्या चोटिल हो गए.

पंड्या बॉल रोकने की कोशिश में गिर गए थे और उनके बायां पैर बुरी तरह मुड़ गया और टखने में चोट लगी. इससे वे लड़खड़ाते हुए चलते दिखे.

BCCI ने बताया है कि पंड्या को स्कैन के लिए ले जाया गया है, ताकि उनकी चोट की गंभीरता का पता चल सके. इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

पंड्या का अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बैटिंग करना भी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उनको ठीक से चलने में भी तकलीफ हो रही है.