हार्द‍िक पंड्या इन दो सीरीज से भी बाहर? T20 कप्तान की रेस में ये 2 ख‍िलाड़ी सबसे आगे

17 NOV 2023 

Credit: Getty, Instagram

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से चूक सकते हैं. 

उनकी सर्जरी पर मेडिकल टीम जल्द ही फैसला लेगी, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. 

हार्द‍िक वर्ल्ड कप में पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. 

तब पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे. 

इसके बाद उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदे फेंकी थीं. पहले उम्मीद थी कि हार्द‍िक वर्ल्ड कप के कुछ मैच खेलेंगे. 

लेकिन बाद में पंड्या दुर्भाग्यशाली तरीके से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए, इसके बाद उनकी जगह टीम में प्रस‍िद्ध कृष्णा को शामिल किया गया था.  

हार्द‍िक ने इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजी में कुल 5 विकेट ल‍िए. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे. 

चूंकि हार्द‍िक पंड्या ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख‍िलाफ दो सीरीज से बाहर हैं और वह टी20 की कमान संभालते आ रहे हैं.

ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं.