भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ और वर्ल्ड कप होने वाले मैच के लिए हार्दिक पंड्या के बारे में खेलने को लेकर अपडेट दिया.
रोहित ने कहा कि हार्दिक 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, टखने की चोट से ऑलराउंडर पंड्या की रिकवरी अच्छी चल रही है. उन्हें उम्मीद है जल्द वो टीम में आएंगे.
19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनके पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके वह मैदान से बाहर चले गए थे.
इस कारण वो अपना पहला ओवर भी कम्पलीट नहीं कर पाए थे. बाद में उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंकी थीं.
हार्दिक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट लिए हैं.
वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे.