टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर शादी कर रहे हैं.
14 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर में हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ फिर शादी कर रहे हैं.
दोनों ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी, दोनों का एक बेटा भी है लेकिन अब हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी हो रही है.
29 साल के हार्दिक पंड्या टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टी-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्हें ही परमानेंट कैप्टन माना जा रहा है.
हार्दिक पंड्या का बचपन गरीबी में बीता था, लेकिन हार्दिक-क्रुणाल ने क्रिकेट के जरिए अपना नाम बनाया. जब मुंबई इंडियंस ने दोनों को आईपीएल में अपने साथ जोड़ा, तब इनकी किस्मत बदल गई.
हार्दिक पंड्या के पास यहां से ही पैसा आया और टीम इंडिया के लिए द्वार भी खिला. उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया, वह टी-20, टेस्ट और वनडे तीनों ही टीम में रहे.
साल 2018 में हार्दिक पंड्या विवादों में आए, जब करण जौहर के शो में उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया था. हार्दिक के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था और उन्होंने माफी मांगी थी.
साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में बुरे प्रदर्शन के बाद वह टीम से बाहर हुए और लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे. साल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स का कप्तान बनकर वापसी की और टीम को IPL जिता दिया.
हार्दिक पंड्या की वापसी धमाकेदार रही, उसके बाद उनकी टी-20 और वनडे टीम में वापसी हुई और टी-20 टीम की कमान भी दे दी गई.