टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान को झटका लगा है, दरअसल- हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से आने वाले कई मैचों से बाहर हो सकते हैं.
हार्दिक पंड्या टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड क के अन्य मैचों में उनकी भागीदारी डांवाडोल नजर आ रही है.
TOI की खबर के मुताबिक, हार्दिक पंड्या को लेकर अब टीम इंडिया का मैनेजमेंट फिर से काम कर रहा है. ऐसे में वो बिल्कुल भी हार्दिक को लेकर रिस्क लेना नहीं चाहता है.
ऐसे में हार्दिक की अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्धता संदिग्ध है और उनके वर्ल्ड कप में शामिल होने पर फैसला अगले सप्ताह लिया जाएगा.
हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को हुए मैच में 3 गेंदें फेंकने के बाद इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंंकी थीं.
वैसे हार्दिक अपने करियर के दौरान कई बार चोटों से ग्रस्त रहे हैं, ऐसे में वर्ल्ड कप के और मैच मिस करना उनके लिए भी व्यक्तिगत तौर पर ठीक नहीं होगा.
पंड्या की अनुपस्थिति में, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे. मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को किवियों के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था.