25/5/2025
Credit: Social Media
हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
हालांकि क्रिकेटर पंड्या और उनकी एक्ट्रेस पत्नी नताशा की ओर से अब तक रिलेशनशिप की अफवाहों पर कोई बयान नहीं आया है.
इस बीच आज (25 मई) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हार्दिक पंड्या हैशटैग 'डायवोर्स' के साथ ट्रेंड करता रहा.
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया कि हार्दिक का अगर नताशा से तलाक होता है तो उनको प्रॉपर्टी का हिस्सा देना होगा.
हालांकि यह दावा पूरी तरह से अपुष्ट है, aajtak.in इन पुष्टि नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स दिन भर इस बात को लेकर चर्चा करते रहे.
सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल ही में दावा किया कि पंड्या और उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक पहले ही अलग हो चुके हैं और जल्द ही तलाक की ओर बढ़ सकते हैं.
दरअसल, ये अफवाहें इस तथ्य पर आधारित हैं कि सर्बियाई मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सरनेम 'पंड्या' हटा दिया है.
अब नताशा ने अपना पहले का नाम 'नताशा स्टेनकोविक पंड्या' से बदलकर केवल 'नताशा स्टेनकोविक' कर लिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे के साथ कोई भी फोटो शेयर नहीं की है.
वहीं पंड्या ने 4 मार्च को अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उनके लिए कोई स्टेट्स, स्टोरी या पोस्ट भी शेयर नहीं किया था.
वहीं सोशल मीडिया पर यह भी दावा इंटरनेट यूजर्स कर रहे हैं कि नताशा को आईपीएल 2024 के दौरान नहीं देखा गया.
वहीं खुद नताशा ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से रिलेटेड कोई पोस्ट नहीं किया था.
हाल ही में नताशा को एक मिस्ट्री मैन संग पार्टी करते देखा गया. सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी भी नजर आ रही है.
ये मिस्ट्री मैन एलेक्जेंडर एलेक्स आईलिक हैं, जो पेशे से ट्रेनर हैं. नताशा और एलेक्जेंडर अच्छे दोस्त हैं. दोनों को साथ देखा गया तो पैपराजी ने तलाक पर नताशा से सवाल भी किए. एक्ट्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
हार्दिक पंड्या ने 20 जनवरी 2020 को नाव पर नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था.
इसके बाद दोनों ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था.
वहीं हार्दिक ने पिछले साल वेलेंटाइन डे पर उदयपुर में वेडिंग सेरेमनी आयोजित की थी. जिसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने खूब पैसा खर्चा किया था.