हार्द‍िक पंड्या बेटे अगस्त्य से मिलते ही हुए भावुक, पोते पर दादी ने भी लुटाया प्यार 

3 OCT 2024

Credit: Getty, Social Media 

हार्द‍िक पंड्या ने अपने बेटे अगस्त्य संग इंस्टाग्राम पोस्ट में तीन फोटो शेयर किए. 

इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी के तीन शब्द- माय बिगेस्ट मोटिवेशन (मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा) ल‍िखा. 

हार्द‍िक के इस पोस्ट पर उनकी मां नल‍िनी पंड्या  ने भी पोते अगस्त्य के लिए हार्ट इमोजी बनाकर शेयर की. 

गौरतलब है कि मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जर‍िए जुलाई में अपने तलाक की घोषणा की थी. 

तलाक के इस ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं थीं. वह हाल में मुंबई लौटी थीं. 

नताशा और हार्दिक ने 31 मई  2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का दुन‍िया में स्वागत किया.  

पंड्या आख‍िरी बार भारत के लिए टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वहीं वो वनडे सीरीज में व्यक्त‍िगत कारणों से नहीं खेल पाए थे. 

वहीं पंड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए. साथ ही 17 विकेट भी झटके हैं.