बीच वर्ल्ड कप में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या पर बड़ा अपडेट, जानिए कब करेंगे वापसी

14 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे.

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान पंड्या को घुटने में चोट लगी थी और वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, पंड्या अब ठीक हो गए हैं और उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दिया है.

अब मेडिकल टीम की मंजूरी के बाद पंड्या को टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है. मगर उनके जल्द ही लौटने की उम्मीद है.

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया. अब साउथ अफ्रीका दौरे पर भी तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है.

पंड्या दोनों ही सीरीज से बाहर रहे हैं. मगर अब भारत को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 की घरेलू सीरीज खेलना है.

सूत्रों की मानें तो हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं. पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे हैं.