हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया में आई पत्नी की याद
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने टी20 वर्ल्ड कप के मिशन पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हुई है
हार्दिक पंड्या को भी टीम में शामिल किया गया और वह भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं.
वर्ल्ड कप मिशन पर पहुंचते ही हार्दिक को अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविच की याद सताने लगी है.
हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी नताशा के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मिस यू'.
नताशा ने भी हार्दिक को याद किया. साथ ही तीन फोटो शेयर की, जिसमें हार्दिक बेटे अगस्त्या को गले लगा रहे.
नताशा के फोटो पर हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा ने भी कमेंट किया.
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ फोटोज शेयर किए. इसमें वह वॉर्मअप मैच के लिए तैयार होते दिखे.
हार्दिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देते दिखाई देते हैं.
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.