18 MAY 2024
Credit: PTI, IPL, Getty
मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की. 'प्लेयर ऑफ द मैच' निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली.
लखनऊ ने पहले खेलते हुए पूरन की पारी की बदौलत 214/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई की टीम 196/6 रन ही बना सकी.
वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट रखने के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने जुर्माना लगाया गया है.
स्लो ओवर रेट के अपराधों से संबंधित आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मुंबई टीम का सीजन का तीसरा अपराध था.
इस वजह से पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
यानी हार्दिक आईपीएल 2025 का शुरुआती मैच इस बैन की वजह से नहीं खेल पाएंगे. अगले साल यह बैन लागू होगा.
इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी MI सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया.
गौरतलब है कि इसी तरह का बैन इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी लग चुका है, तब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने से चूक गए थे.
आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.
अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.
यदि तीसरी बार गलती हुई, तो संबंधित कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है.