19 July 2024
Credit: Instagram/Getty
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने का फैसला किया है.
हार्दिक पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं.
हार्दिक-नताशा के अलग होने की अफवाहें पिछले 2 महीने से चल रही थीं. अब वो अफवाहें सच साबित हुईं.
सबसे पहले 25 मई के आसपास सोशल मीडिया पर एक रेडिट (Reddit) पोस्ट में ये दावा किया गया था कि नताशा और हार्दिक अलग हो गए हैं.
पोस्ट में यह कहा गया कि ये सिर्फ एक अटकले हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे को स्टोरीज पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं. दावा यह भी किया गया कि नताशा अपना पूरा नाम 'नताशा स्टेनकोविक पंड्या' लिखती थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने नाम से 'पंड्या' सरनेम हटा लिया है.
नताशा का जन्मदिन 4 मार्च को था और उस दिन हार्दिक पंड्या ने कोई पोस्ट नहीं किया. वहीं पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि नताशा ने अपनी और हार्दिक की सभी हालिया पोस्ट भी हटा दीं.
रेडिट पोस्ट में कहा गया कि नताशा और हार्दिक के वही पोस्ट सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं जिसमें उनके साथ अगस्त्य हैं. इसके अलावा वह इस आईपीएल में स्टैंड्स में या टीम के बारे में स्टोरी पोस्ट करती हुई नजर नहीं आईं.
अब उस रेडिट पोस्ट के वायरल होने के लगभग दो महीने बाद ही हार्दिक-नताशा को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है.
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को अपने पहले बच्चे अगस्त्य का दुनिया में स्वागत किया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही महीने यानी जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. उस टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या हीरो रहे थे.
अब पंड्या को श्रीलंका दौरे पर जाना है. उन्हें सिर्फ टी20 टीम में चुना गया है. साथ ही पंड्या को इस दौरे के लिए एक झटका भी लगा है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है.