पंड्या-नताशा के रिलेशन में 'खटपट', सोशल मीडिया पर अलगाव की अटकलें

24 May 2024

Credit: Social Media 

क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच अलगाव की अटकले हैं. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के बीच कुछ खत्म हो गया है? 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रेडिट (Reddit) पोस्ट में सवाल‍िया अंदाज में दावा किया है कि नताशा और हार्दिक अलग हो गए हैं. 

इस वायरल पोस्ट में यह कहा गया है कि ये सिर्फ एक अटकल है. लेकिन दोनों एक दूसरे को स्टोरीज पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं. 

दावा यह भी है कि पहले वह अपना पूरा नाम 'नताशा स्टेनकोविक पंड्या' ल‍िखती थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने नाम से 'पंड्या' सरनेम हटा लिया है. 

नताशा का जन्मदिन 4 मार्च को था और उस दिन हार्दिक पंड्या ने कोई पोस्ट नहीं किया. वहीं पोस्ट में यह भी दावा है कि नताशा ने अपनी और हार्दिक की सभी हालिया पोस्ट भी हटा दी हैं. 

नताशा और हार्द‍िक के वही पोस्ट सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं जिसमें उनके साथ अगस्त्य हैं. इसके अलावा वह इस आईपीएल में स्टैंड्स में या टीम के बारे में स्टोरी पोस्ट करते हुए नजर नहीं आईं. 

हालांकि क्रुणाल पंड्या (हार्द‍िक के भाई) और पंखुड़ी (क्रुणाल की वाइफ) अभी भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन दावा यह है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. 

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को अपने पहले बच्चे अगस्त्य का दुन‍िया में स्वागत किया. 

इससे पहले मार्च 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा हार्द‍िक के 'खराब' आईपीएल प्रदर्शन को लेकर ऑनलाइन बुल‍िंग का शिकार हुई थीं. 

हाल में हार्द‍िक पंड्या का मुंबई इंड‍ियंस के कप्तान के तौर पर प्रदर्शन IPL में ठीक नहीं रहा था, उनकी टीम फ‍िसड्डी रही थी. 

पंड्या  का व्यक्त‍िगत प्रदर्शन भी फुस्स रहा, उन्होंने इस आईपीएल सीजन के कुल 14  मुकाबलों में महज 216 रन 18 के एवरेज और 143.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए. 

वहीं हार्द‍िक गेंदबाजी गेंदबाजी से भी कोई तीर नहीं मार सके, उन्होंने 11 विकेट जरूर लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 10.75 रहा.